नीचे लटके तार से ट्रैक्टर पर लदा 100 बोझ गेहूं राख, बाल बाल बचा चालक





खानपुर। थानाक्षेत्र के गोपालापुर गांव में ट्रैक्टर की ट्राली में लदा गेहूं बिजली के तारों से टकरा गया जिससे ट्राली पर ही आग लगने से करीब 100 बोझ गेहूं राख हो गया। गोपालापुर निवासी शिवाजी यादव सोमवार को अपने खेत से गेहूं की फसल काटकर उसे टै्रक्टर पर काफी ऊंचाई तक लादकर घर ले जा रहे थे। अभी वो रास्ते में विजय यादव के घर पास ही पहुंचे थे कि वहां बरगद की टहनियों और बांस के फट्टों के सहारे आपूर्ति की जा रही बिजली के तारों से गेहूं के बोझ छू गए। जिसके चलते उसमें तुरंत आग लग गई। चंद समय में ही आग भड़क उठी जिसे देख चालक घनश्यान यादव ने टै्रक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं उस पर लदा करीब 100 बोझ गेहूं तुरंत राख हो गया। हालांकि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाकर टै्रक्टर व ट्राली को अलग कर इंजन को सुरक्षित बचा लिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुर्लभ! अग्निपीड़ित मासूम की मदद को आगे आने लगे मासूम, स्कूल प्रबंधक ने पूरे साल की फीस की माफ
परीक्षा देने पहुंचे बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के 60 परीक्षार्थियों को किया बाहर, कड़ी में प्रदर्शन के बाद बिलखने लगे बच्चे >>