माह अप्रैल का और गर्मी जून की, पारा हुआ 44 डिग्री के पार





सैदपुर। गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है या यूं कहें कि गर्मी का ये मौसम अप्रैल माह में ही अपने रौद्र रूप को दिखा रहा है। आलम ये है कि सुबह 9 बजे ही सड़कें सुनसान हो जा रही हैं। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में ही जून की तपती दोपहरी के जैसे तापमान 45 डिग्री पार हो जाने के चलते अब जनपदवासियों की स्थिति दुश्वार हो गई है। दोपहर के समय तो सड़कों पर इक्के दुक्के वो भी जरूरी आने जाने वाले लोग ही दिखाई दे रहे हैं। वो भी घर से निकलने से पहले अपने आप को पूरी तरह से ढंककर निकल रहे हैं। रोजाना तापमान में हो रही वृद्धि के चलते सबसे ज्यादा समस्या स्कूल जाने वाले नन्हें मुन्नों को हो रही है। हालांकि उनके स्कूल का समय बदलकर सुबह कर तो दिया गया जिसके चलते सुबह के समय तो स्थिति ठीक रह रही है लेकिन विभिन्न स्कूलों में दोपहर में 12 से 2 बजे के बीच छुट्टी के बाद धूप में तपते हुए घर जाने में इन बच्चों की हालत खराब हो जा रही है। लोगों का कहना है कि अप्रैल के महीने में गर्मी इतनी भीषण पड़ रही है कि ऐसा लग रहा है कि आसमान से आग बरस रही हो। आज ये स्थिति है तो अभी गर्मी के मौसम का असली तमाशा मई जून की गर्मी का सामना तो बाकी है। उनका कहना है कि हो सकता है कि अबकी बार यहां का तापमान भी 50 डिग्री के पार चला जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उफ्फ ये गर्मी, साथ लाई कई तरह की बीमारियां, बचना है तो करें ये उपाय
बच्चों ने सीखे हाथ धुलाई के गुर, बीमारियों से बचने के बताए गए उपाय >>