उफ्फ ये गर्मी, साथ लाई कई तरह की बीमारियां, बचना है तो करें ये उपाय





सैदपुर। गर्मी का मौसम आते ही कई तरह की बीमारियां फैलने लगती है। ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा चिकनपॉक्स से होता है जो अब जनपद में अपने पांव फैलाना शुरू कर दिया है। इससे बचने के लिए अपने साथ ही अपने आस पास भी साफ सफाई बेहद आवश्यक होती है। इस बाबत सैदपुर सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी दीपक पांडेय ने बताया कि वर्तमान में ये बीमारी बेहद तेजी से पूरे क्षेत्र में फैल रही है। बताया कि चिकनपॉक्स एक संक्रामक रोग है जो किसी ग्रसित मरीज से एक स्वस्थ आदमी में फैलता है। इसके लक्षण दिखने पर तुरंत ही किसी नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में इसकी जांच कराएं और चिकित्सक अथवा विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार ही किसी भी प्रकार की दवा का सेवन करें। उन्होने झाड़-फूँक से बचने सलाह दी। लक्षण बताते हुए कहा कि इसमें रोगी को तेज़ बुखार आता है, भूख न लगना, उल्टी होना, सिरदर्द, बेचैनी के साथ ही तीसरे या चौथे दिन शरीर पर लाल-लाल निशान दिखाई देने लगते हैं। ये निशान सबसे पहले माथा, गर्दन, छाती मे दिखते हैं जिसके बाद पूरे शरीर में फैल जाते हैं। इसके अलावा गर्मी के मौसम में उन्होंने लू लगने आदि की समस्या के बारे में बताया। कहा कि इस मौसम में घर से निकलने के पूर्व न सिर्फ खूब पानी पिएं बल्कि पूरी बांह के कपड़े आदि पहनकर ही घर से निकलें। सिर को ढंकने का पर्याप्त इंतजाम करें। धूप से आकर सीधे ठंडा पानी न पिएं। इससे ज्यादा खतरा हो सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< व्यर्थ नहीं गया बाबा गुरूबचन का बलिदान, दुनिया के कई देशों में लोगों को जोड़ रहा निरंकारी मिशन
माह अप्रैल का और गर्मी जून की, पारा हुआ 44 डिग्री के पार >>