नंदगंज : परिजनों की डांट से आहत युवती ने विषाक्त खाकर की जीवन खत्म करने की कोशिश, रेफर





नंदगंज। थानाक्षेत्र के सोन्हुली गांव में युवती ने परिजनों की डांट से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर फौरन सीएचसी आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। गांव निवासिनी एक युवती को उसके परिजनों ने किसी बात पर डांट दिया। जिससे वो इतनी आहत हुई उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को पता चला तो उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां से उसे रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मोहम्मदाबाद : चौकी इंचार्ज पर बिना शिकायतकर्ता से पूछताछ व पड़ताल किए आईजीआरएस निस्तारण का आरोप, एएसपी से की शिकायत
गाजीपुर : हाईटेंशन तार में चाइनीज मांझे में उलझे कबूतर को फायर ब्रिगेड टीम ने बचाया, सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे सराहनीय कैप्शन >>