मोहम्मदाबाद : चौकी इंचार्ज पर बिना शिकायतकर्ता से पूछताछ व पड़ताल किए आईजीआरएस निस्तारण का आरोप, एएसपी से की शिकायत





मोहम्मदाबाद। थानाक्षेत्र के शाहनिंदा चौकी के इंचार्ज पर आजीआरएस निस्तारण में गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाते हुए फरियादी ने एएसपी से शिकायत की है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। चौकी क्षेत्र के यूसुफपुर बाजार स्थित कपड़ा मंडी निवासी प्रदीप साहू ने बंटवारे के बाद अपने हिस्से की जमीन पर चहारदीवारी बनवाई थी। आरोप है कि संजय गुप्ता, अनिल गुप्ता, अरूण गुप्ता, वरूण गुप्ता, सुषमा गुप्ता व संगीता गुप्ता ने उक्त चहारदीवारी को ढहा दिया। इस बात का पता चलने पर प्रदीप ने मौके पर जाकर विरोध किया तो उन्हें धमकी दी गई। जिसके बाद पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी। आरोप लगाया कि इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके बाद प्रदीप ने आईजीआरएस पर शिकायत की तो चौकी इंचार्ज को जांच सौंपी गई। प्रदीप ने एएसपी से शिकायत कर कहा कि 6 दिन के बाद मेरे मोबाइल पर मैसेज आया कि मेरी शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। जबकि न तो मुझसे मुलाकात की गई और न ही मुझे फोन कर बुलाया गया। ऐसे में मेरी शिकायत का निस्तारण किस आधार पर किया गया, मुझे समझ नहीं आया। एएसपी से पीड़ित ने चौकी इंचार्ज की शिकायत कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : बहरियाबाद अंडरपास किनारे स्कूल चपरासी की संदिग्ध हाल में मिली लाश, मचा कोहराम
नंदगंज : परिजनों की डांट से आहत युवती ने विषाक्त खाकर की जीवन खत्म करने की कोशिश, रेफर >>