मोहम्मदाबाद : महाकुंभ से लौट रहे चालक को आई झपकी, गौसपुर में सड़क किनारे ट्रक में घुसी बोलेरो, 6 तीर्थयात्री घायल, चालक फरार





मोहम्मदाबाद। थानाक्षेत्र के गौसपुर स्थित ढाबे के पास चालक को झपकी आने से महाकुंभ तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई। जिसके चलते उसमें सवार 6 तीर्थयात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को फौरन अस्पताल भेजा। बलिया के गड़वार व हलधर क्षेत्र से तीर्थयात्री महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। वहां से वो वापस लौट रहे थे। अभी वो गौसपुर पहुंचे ही थे कि चालक सुरेश कुमार को झपकी आ गई और वो बोलेरो लेकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गया। घटना के चलते उसमें सवार 6 तीर्थयात्री घायल हो गए। घटना में मौके पर मची चीख पुकार के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने सभी घायलों को निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा। इधर घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को अस्पताल भेजकर पुलिस बोलेरो व ट्रक को थाने ले आई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में ब्रह्मकुमारियों ने निकाली शिव बाबा आध्यात्मिक रैली, की लोगों की मंगल कामना
सैदपुर : बहरियाबाद अंडरपास किनारे स्कूल चपरासी की संदिग्ध हाल में मिली लाश, मचा कोहराम >>