भांवरकोल : फर्जी ट्रक में यूपी से बिहार तक शराब की तस्करी कर रहा तस्कर गिरफ्तार, 5.5 लाख कीमत की 95 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद





भांवरकोल। स्थानीय पुलिस ने यूपी से बिहार में शराब की तस्करी करने वाले तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बढ़नपुरा पुलिया पर चेकिंग शुरू कर दी। तभी वहां से सूचना के अनुसार एक ट्रक गुजरा। उसका नंबर चेक करने पर वो फर्जी निकला। जिसके बाद पुलिस ने अंदर मौजूद सामानों की सघनता से तलाशी ली तो अंदर से करीब साढ़े 5 लाख रूपए कीमत की 95 पेटियों में 8 पीएम ब्रांड की रखी गई 4560 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और मय वाहन उसे लेकर थाने आए। पूछताछ में उसने अपना नाम सूरज यादव पुत्र हरिमंगल यादव निवासी खलीलपुर, हुरमुजपुर, बहरियाबाद बताया। बताया कि वो शराब लेकर बिहार जा रहा था, जहां कई गुना अधिक कीमत पर बेचा जाता। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डीटीओ ने टीबी के 5 मरीजों को गोद लेकर मनाया अपनी चिकित्सक बिटिया का जन्मदिन, हर माह पोषण पोटली और मानसिक संबल देने का लिया संकल्प
जंगीपुर : टेंट हाउस का सामान लादकर गलत लेन में चल रही तेज रफ्तार पिकअप ने तीर्थयात्रियों की कार को मारी टक्कर, बच्चों समेत 7 घायल >>