देवकली : चौमुखनाथ धाम पर महाशिवरात्रि पर लगेगा दो दिवसीय मेला, अंतिम चरण में तैयारियां





देवकली। महाशिवरात्रि पर्व पर आगामी 26 व 27 फरवरी को दो दिवसीय मेले का आयोजन धुआर्जुन स्थित बाबा चौमुखनाथ धाम परिसर में आयोजित किया गया है। जिसके तैयारियों के बाबत मंदिर की सफाई, रंगाई की जा रही है और भव्य रूप देने के कार्य किए जा रहे हैं। तैयारियों को लेकर अध्यक्ष बेचन राय ने बैठक की। जिसमें आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर पंकज राय, सुधीर पाण्डेय, मुकेश राम, विनोद राय, आशीष राय, अवधेश चौहान, बबलू राजभर, धीरज राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : क्षेत्र से बाइकों की चोरियां करने वाले दो शातिर चोर दो बाइकों संग गिरफ्तार, बाइकें बेचने जा रहे थे बिहार
गाजीपुर : एसएसपीजी कॉलेज में मनी स्वामी सहजानंद की जयंती, राह पर चलने की अपील >>