सैदपुर : बहरियाबाद अंडरपास किनारे स्कूल चपरासी की संदिग्ध हाल में मिली लाश, मचा कोहराम





सैदपुर। नगर के बहरियाबाद अंडरपास किनारे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नगर के वार्ड 4 निवासी 35 वर्षीय धर्मप्रसाद के पिता स्व. अजय विक्रम की मौत के बाद मृतक आश्रित की नौकरी भटौला प्राथमिक स्कूल में चपरासी के पद पर मिली थी और वो वहीं पर काम करता था। माता-पिता की मौत के बाद वो अपनी पत्नी के साथ गांव में ही किराए पर रहता था और वहीं से ड्यूटी जाता था। इस बीच शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद वो 3 बजे गाजीपुर गया था। इसके बाद रात करीब 9 बजे उसकी लाश बहरियाबाद अंडरपास के किनारे पटरियों पर लावारिस अवस्था में मिली। सूचना मिलते की मौके पर कोतवाल योगेंद्र सिंह पहुंचे और उसे तत्काल सीएचसी भेजवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 3 भाई व 2 बहनों में सबसे बड़े धर्मप्रसाद की मौत के बाद पत्नी साधना सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। उसकी ढाई साल की बेटी है और वो भी रो रही थी। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताय कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मोहम्मदाबाद : महाकुंभ से लौट रहे चालक को आई झपकी, गौसपुर में सड़क किनारे ट्रक में घुसी बोलेरो, 6 तीर्थयात्री घायल, चालक फरार
मोहम्मदाबाद : चौकी इंचार्ज पर बिना शिकायतकर्ता से पूछताछ व पड़ताल किए आईजीआरएस निस्तारण का आरोप, एएसपी से की शिकायत >>