सिधौना : बिछुड़ननाथ महादेव धाम में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग के महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री, सभागार का आश्वासन





सिधौना। क्षेत्र के बभनौली गांव स्थित बिछुड़न नाथ महादेव धाम में तीन दिवसीय सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग महारुद्राभिषेक के दूसरे दिन हजारों की संख्या में शिवभक्त श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से शिवलिंग बनाकर जलार्चन किया। आचार्य सोमेश परसाई के संगीतमय सत्संग के साथ मंच से रुद्राभिषेक के निर्देश का अनुसरण करते हुए स्वनिर्मित शिवलिंगों की पूजा अर्चना की। इस दौरान तीन दिवसीय इस महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा पहुंचे और पूजन अर्चन किया। लक्ष्मीमणि शास्त्री ने बताया कि शिवलिंग परमात्मा शिव के ज्योति रूप को दर्शाता है। परमात्मा का कोई मनुष्य रूप नहीं है और ना ही उसके पास कोई शारीरिक आकार है। भगवान शिव एक सूक्ष्म, पवित्र व स्वदीप्तिमान दिव्य ज्योतिपुंज हैं। इस ज्योति को एक अंडाकार ज्योर्तिलिंग के रूप में दिखाया गया है। ज्योति सत्य का प्रतीक है, कल्याणकारी है और सबसे सुंदर आत्मा है, तभी उन्हें सत्यम शिवम् सुंदरम कहा जाता है। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्वांचल के कई जिलों से सैकड़ों की संख्या में शिवभक्तों द्वारा महारुद्राभिषेक में यजमान बनकर शिव आराधना की गई। साध्वी नीलमणि शास्त्री ने कहा कि महाशिवरात्रि पर रात्रि जागरण का महत्व है। जब सारा संसार अज्ञान की घोर रात्रि में सुसुप्त है, तब हम अपने कर्मो के प्रति पूर्णतः जाग्रत हो जाएं। अपने संकल्पों और कर्मो को परमात्मा के निर्देशानुसार उच्चतम स्तर पर ले जाएं। जिससे हमें चिर स्थायी सुख, शांति और समाधान की प्राप्ति हों। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री ने बिछुड़न नाथ धाम सेवा समिति की मांग पर इस पौराणिक एवं आध्यात्मिक महत्व वाले धाम का सुंदरीकरण और चहारदीवारी बनाने के साथ ही बहुपयोगी सभागार बनाने का आश्वासन दिया। काशी रंगमंच कला परिषद सिधौना के अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह ने मंगलवार को धाम पर सीता स्वयंवर मंचन की घोषणा की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : बाबा साहब व लोहिया के सपनों का भारत बनाना चाहती है सपा, बहुजन समाज अखिलेश यादव का करे सहयोग - ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव
बहरियाबाद : प्रोजेक्ट अमृत चलाकर निरंकारी मिशन ने उदंती नदी के घाट को किया साफ, जल संरक्षण के लिए निकाली रैली >>