गाजीपुर : एसएसपीजी कॉलेज में मनी स्वामी सहजानंद की जयंती, राह पर चलने की अपील





गाजीपुर। नगर के स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती मनाई गई। इस दौरान छात्र नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्रनेता प्रकाश राय ने कहा कि स्वामी सहजानंद का जीवन हमें अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और समानता के लिए लड़ने का मार्ग दिखाता है। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें समाज के वंचित व कमजोर तबके के उत्थान के लिए निरंतर संघर्ष करने की प्रेरणा देते हैं। कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती एक महान समाज सुधारक और क्रांतिकारी थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों और मजदूरों के अधिकारों के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने न केवल उन्हें जागरूक किया, बल्कि उन्हें संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर आयुष राय, सत्येंद्र सिंह यादव, हिमांशु राय, शशांक राय, शिवम राय, आशीष राय, वैभव राय, प्रियांशु राय, सिद्धू राय, सत्या राय, युवराज राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : चौमुखनाथ धाम पर महाशिवरात्रि पर लगेगा दो दिवसीय मेला, अंतिम चरण में तैयारियां
गाजीपुर : सड़क दुर्घटनाओं में मौत के आंकड़ों में कमी लाने को बीएसए का बड़ा आदेश, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट वाहन नहीं चलाएंगे शिक्षक >>