नंदगंज : क्षेत्र से बाइकों की चोरियां करने वाले दो शातिर चोर दो बाइकों संग गिरफ्तार, बाइकें बेचने जा रहे थे बिहार





नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में बाइकों की चोरियां करने वाले दो शातिर चोरों को चोरी की 2 बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के आधार पर एसओ कमलेश कुमार भोर में ही मय फोर्स बरहपुर स्थित गांगी नदी पुलिया पर पहुंचे। वहां से गुजर रहे दो संदिग्ध बाइकों को रोका तो पुलिस को देखकर वो दोनों बाइकों की रफ्तार तेज कर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर धर दबोचा और उन्हें थाने ले आए। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो क्षेत्र में मांगलिक कार्यक्रमों, सार्वजनिक स्थानों से बाइकों की चोरियां करते हैं। उन्होंने अपना नाम आकाश कुमार उर्फ सूरज पुत्र प्रेम कुमार व रवि गोंड पुत्र अनिल गोंड निवासी सहेड़ी, नंदगंज बताया। उनके पास से मिली दोनों बाइकें चोरी की निकलीं। उन्होंने बताया कि वो बाइकों को लेकर बेचने के लिए बिहार जा रहे थे। लेकिन इसके पूर्व ही पकड़े गए। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में एसओ समेत लालता यादव, कां. जमील अंसारी, सुरेंद्र कुमार व मनीष प्रताप सिंह रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : अपर स्वास्थ्य निदेशक ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण, गंदगी व दुर्व्यवस्था देख लगाई फटकार
देवकली : चौमुखनाथ धाम पर महाशिवरात्रि पर लगेगा दो दिवसीय मेला, अंतिम चरण में तैयारियां >>