मरदह : डीएम व एसपी ने जिला प्रशासन के साथ महाहर धाम का किया निरीक्षण, महाशिवरात्रि मेले को लेकर दिया आवश्यक निर्देश





मरदह। महाशिवरात्रि पर्व पर सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने क्षेत्र के महाहर धाम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने मंदिर समिति के साथ व जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद महाशिवरात्रि पर मंदिर परिसर में लगने वाले मेले को सुरक्षित व व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने, पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे लगाने व उनसे निगरानी रखने के साथ ही परिसर में खोया-पाया केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिए गए। निर्देश दिया कि आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं और वाहनों की पार्किंग और बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर एडीएम सहित एसपी ग्रामीण, एसडीएम, सीओ आदि अधिकारी मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पीएम के मन की बात को भाजपा ने बूथ स्तर पर सुना, जिलाध्यक्ष ने कहा - पीएम से मिलती है आमजन से जुड़कर काम करने की प्रेरणा
सादात : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में ब्रह्मकुमारियों ने निकाली शिव बाबा आध्यात्मिक रैली, की लोगों की मंगल कामना >>