देवकली : रामपुर मांझा व बलरामपुर पुलिस ने 4 साल से फरार चल रहे बदमाश के घर की धारा 82 की कार्रवाई, गांव में पिटवाई डुगडुगी





देवकली। रामपुर मांझा व बलरामपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश की गिरफ्तारी न होने पर न्यायालय के आदेश पर धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए पूरे गांव में डुगडगी पिटवाकर मुनादी कराई और उसके घर पर नोटिस चस्पा की। क्षेत्र के बुढ़ौली निवासी जयचंद सोनकर पुत्र ध्यानचंद्र सोनकर आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज है और मार्च 2021 में ही न्यायालय में चार्जशीट दाखिल होने के बाद से ही आरोपी जयचंद फरार है। पुलिस ने हर संभावित स्थान पर दबिश देकर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया लेकिन वो गिरफ्तार नहीं हुआ। जिसके चलते बलरामपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसके खिलाफ धारा 82 के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया। जिसके बाद उनके आदेश पर रामपुर मांझा थाने की पुलिस ने शनिवार की दोपहर 2 बजे बदमाश के गांव में पहुंचकर पूरे गांव में डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराई और फिर उसके परिजनों की उपस्थिति में उसके घर पर कार्रवाई की नोटिस चस्पा की। कहा कि अगर इसके बावजूद आरोपी हाजिर या गिरफ्तार नहीं होता है तो घर की कुर्की कराई जाएगी। टीम में रामपुर मांझा थाने के पुलिसकर्मी सहित बलरामपुर के उपनिरीक्षक अजीत त्रिपाठी व कांस्टेब अनिल यादव रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : महाशिवरात्रि, रमजान आदि के लिए कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सीओ ने दिया निर्देश
सैदपुर : बाबा साहब व लोहिया के सपनों का भारत बनाना चाहती है सपा, बहुजन समाज अखिलेश यादव का करे सहयोग - ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव >>