सिधौना : बेलहरी में स्व. जंगबहादुर सिंह राजकीय आयुष अस्पताल का आयुष राज्यमंत्री ने काटा फीता, रामगोपाल सिंह का जताया आभार





सिधौना। क्षेत्र के खानपुर स्थित बेलहरी गांव में नव सृजित राजकीय आयुष चिकित्सालय का भव्य लोकार्पण किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर अस्पताल भवन का उद्घाटन किया। समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान रामगोपाल सिंह के पिता स्व. जंगबहादुर सिंह की स्मृति में इस आयुष अस्पताल का नामकरण किया गया है। जहां लोगों को आयुर्वेदिक एवं होमियोपैथी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी। अस्पताल में नियमित अंतराल पर दोनों विभागों के चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। डॉ दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति बेहद सजग एवं सचेत है। जिसके लिए गांव-गांव स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने में जुटी हुई है। आयुष विभाग में स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र मुख्य रूप से प्राथमिक स्तर पर बनाए गए हैं। जिसका उद्देश्य आयुष सिद्धांतों और प्रथाओं के आधार पर लोगों के समग्र स्वास्थ्य की देखभाल करना है, ताकि लोग स्वस्थ जीवन जी सकें। आयुष के क्षेत्र में किफायती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा आज की वास्तविकता बन रही है और राष्ट्रीय आयुष मिशन इसमें चार चांद लगा रहा है। हमारी पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियां आज भी प्रभावकारी हैं, जिनका सदियों से उपयोग किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के लिए जमीन देने वाले रामगोपाल सिंह सहित अतुल सिंह, आनंद सिंह आदि का आभार जताते हुए कहा कि उनके ही सहयोग से इस अस्पताल का निर्माण संभव हो पाया है। इसके पूर्व उमा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अतुल सिंह ने सभी मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ जयंत कुमार, जिला होमियो चिकित्साधिकारी डॉ अजय प्रकाश, आयुष विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश गुप्ता, उद्योगपति गुलाब शंकर, बृजनंदन सिंह, ग्रामप्रधान कन्हैया, मंडल अध्यक्ष अचल सिंह आदि रहे। संचालन सपा के प्रदेश सचिव आनंद सिंह ने किया। आभार समाजसेवी रामगोपाल सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : आस्था और विश्वास के केन्द्र धुवार्जुन के चौमुखनाथ धाम पर महाशिवरात्रि को लगेगा वृहद मेला, जुटेंगे शिवभक्त
गाजीपुर : ‘हैलो! 20 हजार रूपए दो, मामला सेटल करा दूंगा, साहब उससे कम में मानेंगे ही नहीं’, संविदाकर्मी का ऑडियो वायरल होते ही हड़कंप >>