जखनियां : पटरियों पर शौच करने गया 10वीं का छात्र ट्रेन की जद में आया, दर्दनाक मौत के बाद मचा कोहराम





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के पश्चिमी रेलवे फाटक के पास ट्रेन की जद में आकर छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अलीपुर मंदरा के मंझरियां निवासी 15 साल का आशुतोष यादव पुत्र कमलेश यादव बुधवार की सुबह शौच के लिए पटरियों पर गया था। इस बीच मऊ से प्रयागराज जा रही कुम्भ स्पेशल ट्रेन की जद में आकर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त कर परिजनों व जीआरपी को सूचना दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने भुड़कुड़ा पुलिस को बताया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का भाई आकाश यादव भी मौके पर पहुंचा। उसने बताया कि मृतक कक्षा 10वीं का छात्र था। उसके पिता दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। मृतक दो भाईयों में छोटा था। उसके पिता सूचना पाकर दिल्ली से आ रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : ताजपुर मोलना में प्रधान पद के उपचुनाव में 57 प्रतिशत हुआ मतदान, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण कर दिया निर्देश
सैदपुर : गांव चलो अभियान की सफलता के लिए नगर में हुई बसपा की बैठक, 2027 में मायावती को मुख्यमंत्री बनाने पर चर्चा >>