गाजीपुर : योगी सरकार ने पेश किया यूपी का बजट, छात्रनेता ने मायूसी व गुस्से के साथ बजट को बताया निराशाजनक





गाजीपुर। योगी सरकार ने यूपी का 2025-26 का बजट सदन में पेश कर दिया। इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष और विश्वविद्यालय निर्माण मंच के अध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने नाराजगी के साथ ही मायूसी जताई। कहा कि गाजीपुर के युवाओं के सपनों को इस बजट के माध्यम से एक बार फिर से चकनाचूर कर दिया गया है। कहा कि कई वर्षों से गाजीपुर में की जा रही विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को एक बार फिर से ठुकरा दिया गया है, जिससे छात्रों में गहरा आक्रोश और निराशा का माहौल है। शिक्षा हमारा अधिकार है, भीख नहीं का नारा लगाते हुए कहा कि ये यह बजट गाजीपुर के युवाओं के भविष्य के साथ क्रूर मजाक है। कहा कि सरकार ने हमारी उम्मीदों को रौंद दिया है। हम अपने शिक्षा के अधिकार के लिए हर संभव संघर्ष करेंगे, यह बजट निराशाजनक है। कहा कि गाजीपुर की युवा पीढ़ी को उच्च शिक्षा के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर किया जा रहा है। यह सरकार की घोर विफलता है। कहा कि ये बजट गाजीपुर के विकास के प्रति सरकार की उदासीनता को दर्शाता है। वे शिक्षा को एक निवेश नहीं, बल्कि एक बोझ समझते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पीजी कॉलेज में शुरू हुई बीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा, पहले दिन धराया नकचली हुआ रस्टीकेट
गोरखपुर : अपनी मां की पुण्यतिथि पर एसटीएस ने टीबी मरीजों को गोद लेकर लिया संकल्प, अब तक आधा दर्जन मरीजों की कर चुके हैं मदद >>