सावधान! अब टीम बनाकर चलने लगे हैं चोर, डेढ़ किमी दौड़ाकर 5 चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा





सैदपुर। थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव स्थित मकान में बुधवार की रात घुसे 5 चोरों को ग्रामीणों ने काफी दूर तक दौड़ाने के बाद पकड़ लिया और पीटने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। थाना क्षेत्र के देवचंदपुर, बासूपुर आदि गांवों में बीते कुछ दिनों में कई चोरियां हुई हैं। ग्रामीणों के अनुसार चोर गुट बनाकर आते थे और चोरी करते थे। इस बीच अगर कोई जागने के बाद विरोध करता था तो वो उसे मारपीट कर घायल करके फरार हो जाते थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ने की प्लान बनाया। बुधवार की रात करीब साढ़े 12 बजे भी इसी तरह से 5 की संख्या में मैनपुर गांव के सोहन सिंह यादव के घर में छत के रास्ते घुसे। इस बीच घर का एक युवक लघुशंका करने के लिए उठा। वो जा ही रहा था कि उसने चोरों को देखा तो चिल्लाते हुए भागा। जिस पर चोरों ने ईंट से उसे मारकर घायल कर दिया। उधर शोर सुनकर दर्जनों ग्रामीण जाग गए और चोरों को घेर लिया। जिसके बाद चोर भागने लगे। करीब डेढ़ किमी दूर तक पीछा करने के बाद ग्रामीणों ने सिधरा में खड़ी संदिग्ध बोलेरो को खोला तो उसमें मौजूद एक चोर पकड़ में आ गया। पूछताछ में बताया कि वो वहीं पर बोलेरो खड़ी कर चोरी करने गए थे। बोलेरो की तलाशी में उसमें काफी मात्रा में रखे हुए ईंट पत्थर भी मिले। ताकि अगर कोई पीछा करे तो उसे मारा जा सके। इसके बाद उसकी निशानदेही पर गांव के ही एक व्यक्ति के घर में छिपे बाकी के 4 चोरों को भी पकड़ लिया। ग्रामीणों का कहना है कि जिस व्यक्ति के घर में वो छिपे थे वो भी इसमें शामिल था। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें जमकर मारा पीटा। चोरों ने कुबूल किया कि पूर्व की चोरियां उन्होंने ही की हैं। जिसके बाद रात में ही ग्रामीणों ने सभी को पुलिस को फोन कर उन्हें सौंप दिया। इस बाबत कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। कार्रवाई की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्काउट गाइड शिविर में दिया गया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
अब टेंशन फ्री होकर मतदान करने जाइए, तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सक बनकर उपचार करेंगे पोलिंग एजेंट >>