अब टेंशन फ्री होकर मतदान करने जाइए, तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सक बनकर उपचार करेंगे पोलिंग एजेंट





ग़ाज़ीपुर। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद के मतदान कर्मियों को स्वास्थ्य सुरक्षित रखने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा नामित किए गए चार चिकित्सकों की टीम ने मतदान कर्मियों को मतदान के साथ ही अपने स्वास्थ्य को भी सकुशल बनाए रखने के लिए प्रशिक्षण दिया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि गर्मी का मौसम चल रहा है। ऐसे में तेज धूप होने के कारण कई तरह की बीमारियां और परेशानियों से मतदान कर्मियों का वास्ता पड़ सकता है। जिससे बचाने के लिए उन्हें जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रगति कुमार, डा. उग्रसेन खरवार व डा. इशानी वर्धन की 4 सदस्यीय टीम द्वारा फर्स्ट एड से संबंधित आवश्यक जानकारियां दी गई ताकि जरूरत पड़ने पर मतदान केंद्र पर तैनात मतदान कर्मी खुद के साथ ही लाइन में खड़े वोटरों को भी तत्काल प्राथमिक उपचार दे सकें। बताया कि प्राथमिक उपचार के दौरान चोट लगने, बुखार, डायरिया, पेट दर्द आदि होने पर किस तरह के उपचार किए जाएं इसके बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही बताया कि निर्वाचन विभाग को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फर्स्ट एड किट भी प्रदान किया जाएगा। जिससे कि जरूरत पड़ने पर लोगों का इलाज किया जा सके। किट में पेरासिटामॉल, सिप्रोफ्लाक्सासिन, मेट्रोजिल, ओआरएस पाउडर, डाइक्लोमाईन, आई ड्रॉप, क्रीम, सेट्रिजीन के साथ ही कॉटन आदि मौजूद रहेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सावधान! अब टीम बनाकर चलने लगे हैं चोर, डेढ़ किमी दौड़ाकर 5 चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा
अकीदत से मना शेख शाह सम्मन का सालाना उर्स >>