स्काउट गाइड शिविर में दिया गया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण





कासिमाबाद। क्षेत्र के महेशपुर स्थित एसबीडीएस इण्टर कालेज में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बच्चों ने रस्सी गांठ बांधना, स्काउटिंग ताली, आपदा प्रबंधन, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तरीके आदि का प्रशिक्षण लिया। इस दौरान स्काउट ट्रेनर दिनेश भारद्वाज व गाइड कैप्टन प्रियंका सिंह ने बच्चों को बिना बर्तन के भोजन बनाने, बिना स्ट्रेचर के लोगों को ले जाने आदि की जानकारी दी। जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव ने कहा कि स्काउट गाइड शिविर के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास के साथ ही आत्मनिर्भरता का विकास होता है। इस मौके पर सुभाष यादव, जयराम कुशवाहा, दुर्गविजय यादव, नीतीश यादव, विरेन्द्र यादव, रामचीज यादव, विमला यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘हैलो! हैलो! मैं बोर्ड आफिस से बोल रहा हूं, आपकी इंटर में पढ़ने वाली बेटी केमिस्ट्री में फेल है, पास कराना है तो 8 हजार दीजिए’
सावधान! अब टीम बनाकर चलने लगे हैं चोर, डेढ़ किमी दौड़ाकर 5 चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा >>