‘हैलो! हैलो! मैं बोर्ड आफिस से बोल रहा हूं, आपकी इंटर में पढ़ने वाली बेटी केमिस्ट्री में फेल है, पास कराना है तो 8 हजार दीजिए’





बहरियाबाद। यूपी बोर्ड की परीक्षा में नंबर बढ़ाने लेकर ठगों द्वारा जाल फैलाया जा रहा है और पुलिस इस मामले में अब तक कोई कदम नहीं उठा पाई है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को कस्बा निवासिनी नमिता श्रीवास्तव संग हुआ। हुआ ये कि मंगलवार को उनके नंबर पर प्रयागराज स्थित बोर्ड आफिस के कर्मचारी के नाम पर एक फोन आया। दूसरी तरफ से अपना नाम प्रदीप चौधरी बताते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 20 तारीख के बाद घोषित होगा। स्पष्ट रूप से बताया कि आपके घर की इंटर की छात्रा इशिका सहाय है और उसका रोल नंबर व माता पिता का नाम भी बताया। बताया कि उसने केमिस्ट्री में सिर्फ 17 नंबर पाया है और उसका कुल नंबर 280 है। कहा कि अगर अगर उसे 8 हजार रूपए दिए जाएं तो वो नंबर बढ़वा सकता है। बताया कि उसकी ही टेबल से सभी के अंकपत्र अपलोड किए जा रहे हैं। इसके बाद तो नमिता ने तत्काल ये बात अपने पत्रकार पति अमित सहाय को बताई तो उन्होंने उक्त नंबर पर पुनः फोन किया और मोलभाव करते हुए बात 2000 रूपए तय हुई। इसके बाद दूसरी तरफ से अपना स्टेट बैंक का खाता नंबर देते हुए कहा गया कि किसी भी सूरत में उसमें आज ही रूपया भेज दे। चूंकि पूरा मामला पहले से ही समझ चुके श्री सहाय ने उसे मंगलवार से बुधवार तक उलझाए रखा। दूसरी तरफ से रूपयों के लिए कई बार फोन किया गया। इस बाबत जब एसओ विमल मिश्र से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि इस तरह के अब तक उनके पास 4 और मामले आ चुके हैं। ये किसी गिरोह का काम है। जिसकी तफ्तीश की जा रही है। फिलहाल ऐसे फोन से लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 6 साल की मासूम उम्र में मां को जलकर मरते देखा तो अब खुद उठा लिया वैसा ही कदम
स्काउट गाइड शिविर में दिया गया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण >>