सैदपुर : जैनपुर में नकाबपोश लुटेरों द्वारा सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट में नहीं लगा सुराग, एसपी व एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे
सैदपुर। थानाक्षेत्र के जैनपुर गाँव में बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों द्वारा तमंचे की बट से सर्राफा दुकानदार को घायल करके उससे लाखों रूपए के आभूषण व नकदी लूट के मामले में पुलिस अभी छानबीन में ही जुटी है लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिला है। वहीं घटना के बाद रात में ही मौके पर एसपी डॉ. ईराज राजा व एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद पहुंचे थे और मुआयना करते हुए पूछताछ की थी। इसके बाद रात में ही घटनास्थल से लगायत भीमापार बाजार व उससे आगे तक लगे सीसीटीवी के फुटेज को निकलवाकर देखा और सुराग जुटाने का प्रयास किया लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिला। काफी देर तक भीमापार पुलिस चौकी पर ही रूकने के बाद एसपी रवाना हो गए। वहीं बुधवार को फिर से एसपी सिटी कोतवाली पहुंचे और मामले की प्रगति जानी। डहरा कलां निवासी अरमान अंसारी पुत्र रसूल अंसारी की भीमापार में नाज ज्वेलर्स के नाम से सर्राफे की दुकान है। वो रोज की तरह अपने भाई इरफान के साथ दुकान बंद करके बाइक से ही भीमापर से अपने घर डहरा कलां जा रहा था। जैसे ही वो जोगीवीर बाबा पुलिया के पास पहुंचा तो अरमान को बाइक के शीशे में पल्सर बाइक पर तीन युवक मुँह बांधे हुए आते दिखे। जिसके बाद कुछ संदेह हुआ तो अरमान ने अपनी बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। इधर अरमान के बाइक की रफ्तार देख नकाबपोश बाइक सवार भी अपने बाइक की रफ्तार बढ़ाकर जैनपुर में अरमान को तमंचा दिखाकर ओवरटेक करते हुए उसकी बाइक रोक दी। तमंचा देख हड़बड़ाहट में अरमान की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसके बाद एक नकाबपोश ने झटके में अरमान की बाइक से चाभी निकाल ली। इसके बाद वो तमंचा व चाकू दिखाकर उससे लूट का प्रयास करने लगे और उसके पास मौजूद लाखों रुपये के जेवर व नकदी से भरे बैग को लूट लिया और विरोध कर रहे अरमान के सिर में तमंचे के बट से हमला करके उसे घायल कर दिया। इधर खुद को व जेवरों को बचाने के लिए अरमान ने एक प्रयास किया और उधर से गुजर रहे एक टेम्पो में बैठ गया लेकिन टेम्पो चालक ने लुटेरों की धमकी सुनकर अरमान को बाहर निकाल दिया और वहां से भाग गया। इसके बाद लुटेरे उसका जेवरों व नकदी से भरा बैग लेकर भीमापार की तरफ ही फरार हो गए। घटना के बाद किसी तरह से पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूछताछ करते हुए आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी की लेकिन बदमाश फरार होने में सफल हो गए। घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर एसपी व एसपी सिटी भी पहुंचे और रात 9 बजे तक तफ्तीश करते ही रहे। एसपी ने आसपास के दुकानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी देखा। आशंका है कि लुटेरों ने भीमापार से ही उसका पीछा किया होगा। बहरहाल, मौके पर सैदपुर सहित खानपुर थाने की पुलिस मौजूद रही। वहीं लोगों को अनुमान है कि घटना में करीब 7 से 8 लाख रुपये के जेवर लूटे गए हैं।