रायपुर के लालसा इंटरनेशनल स्कूल में हुए दीपोत्सव के भव्य आयोजन, नन्हें बच्चों ने सजाए आकर्षक दीप, चेयरमैन अजय यादव ने की अपील





बहरियाबाद। क्षेत्र के प्रमुख शिक्षण समूह लालसा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को दीपावली का आयोजन बेहद हर्ष और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। जहां स्कूल के बच्चों ने आकर्षक रंगोलियां बनाईं और उन रंगोलियों के जरिए समाज के महत्वपूर्ण संदेशों को दर्शाया। इस दौरान नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के नन्हें बच्चों ने मिट्टी से बने बर्तनों और दीयों को सजाकर उन्हें दीपावली के लिए तैयार किया। इसके बाद उनकी कक्षाओं में शिक्षिका मीरा यादव, अनीता सिंह, रिद्धिमा पाल और अनामिका मिश्रा ने उन बच्चों को दीपावली का महत्व बताते हुए उन्हें पर्यावरण को सुरक्षित रखने की बात समझाई। इसके बाद समूह के चेयरमैन व स्कूल के प्रबंधक अजय यादव ने कक्षा 1 से 8वीं व इंटरमीडिएट के बच्चों द्वारा बनाई गई विविध विषयों की रंगोलियों का अवलोकन किया और बच्चों के रचनात्मकता की सराहना की। रंगोलियों के माध्यम से कई बच्चों ने समाज में फैली कुछ कुरीतियों के बाबत जागरूक करने का सराहनीय प्रयास किया था तो कुछ बच्चों ने जंगल से अयोध्या लौट रहे भगवान श्रीराम व माता सीता की रंगोली बनाई थी। अंत में प्रबंधक अजय यादव ने सभी बच्चों से अपील किया कि वो इस दीपावली पर इको फ्रेंडली आतिशबाजियों का ही इस्तेमाल करें, अन्यथा न करें। कहा कि अगर पटाखों का उपयोग करते हैं तो उन्हें घर के बड़े सदस्यों की निगरानी में ही चलाएं और चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की। कहा कि दीयों से अपने घरों को रोशन करके सुरक्षित दीवाली मनाने की अपील करते हुए शुभकामनाएं दीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : यूपी बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी के लिए आ गई सूची लेकिन अभी पुराने बकाए का भी नहीं हुआ भुगतान, शिक्षकों में आक्रोश
सैदपुर : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल में लगाया वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 600 से अधिक बच्चों की जांच कर दवाओं का किया वितरण >>