सादात : ग्राम प्रधान, निकाय के सदस्यों व प्रधानाध्यापकों का हुआ उन्मुखीकरण, प्राथमिक स्कूलों की गिनाई गई खूबियां





भीमापार। सादात नगर स्थित जिउत दास इण्टर कालेज में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधान, स्थानीय निकाय के सदस्यों व प्रधानाध्यापकों की संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सन्तोष यादव व विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी डॉ सरजीत सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि एसएमसी शिक्षकों और अभिभावकों के साथ ही ग्राम प्रधानों का साझा मंच है। कहा कि आज के प्राथमिक विद्यालय कॉन्वेंट स्कूलों को पीछे छोड़ रहे हैं। प्राथमिक विद्यालयों को मॉडल विद्यालय बनाकर छात्रों की अच्छी शिक्षा दी जा रही है। विद्यालयों में अब बाउंड्री वॉल, खेलकूद के मैदान, शौचालय, पानी की सुविधाएं आदि मौजूद हैं। साथ ही अध्यापक भी बच्चों के लिए मेहनत कर रहे हैं। इससे छात्रों व उनके अभिभावकों का प्राथमिक विद्यालयों की ओर रुझान बढ़ रहा है। बीडीओ ने कहा कि विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर के कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिए जाएंगे। वहीं बीईओ मनीष पांडेय ने कहा कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों योजनाओं के बारे में जानकारी देना है। वहीं शिक्षक सन्तोष सिंह ने डीबीटी के बारे में बताया और संजय कश्यप ने कायाकल्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. बृजेश कुमार, सुभाष यादव, अमृत चतुर्वेदी, संजय बर्नोल, महेन्द्र राम, मुजीब अहमद, कपिल विश्वकर्मा आदि रहे। संचालन डॉ अभिषेक यादव ने व आभार बीईओ मनीष पांडेय ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : दो भाजपा नेताओं के निधन पर पार्टी में शोक, पार्टी का झंडा ओढ़ाकर जिलाध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि
जखनियां : पूर्व प्रधानाचार्य के निधन पर संघर्ष समिति ने दी श्रद्धांजलि, योगदानों को किया गया याद >>