जंगीपुर : ‘हलधर’ से 20 कुंतल धान खरीदने के साथ ही जिले में शुरू हुई धान खरीद, एडीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश
जंगीपुर। स्थानीय मंडी समिति स्थित धान क्रय केंद्र पर धान खरीद कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान समिति पर आए पहले किसान हलधर यादव पुत्र शिवरति यादव निवासी डांडी कलां का सबसे पहले 20 कुंतल धान खरीदा गया। एडीएम दिनेश कुमार ने खरीद कार्य का शुभारंभ किया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो बीते वर्ष केंद्र पर धान व गेहूं बेचने वाले किसानों से संपर्क करके उन्हें यहां पंजीयन के लिए प्रोत्साहित करें और तेजी से पंजीकरण कराकर उनके धान की खरीद करें। निर्देश दिया कि क्रय केन्द्र पर किसानों का धान ‘पहले आओ पहले पाओ‘ के तर्ज पर खरीदा जाए। कहा कि किसी भी केन्द्र से किसानों को अनावश्यक वापस नहीं किया जाये। सभी केन्द्र प्रभारियों द्वारा किसानों से शिष्टाचार पूर्वक व्यवहार करने का निर्देश दिया और कहा कि शिकायत मिलने पर जिम्मेदार पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। निर्देश दिया कि सभी केन्द्र प्रभारी बैनर में अंकित अपने मोबाइल नंबरों को खरीद की अवधि तक चालू रखेंगे। उनके नंबरों पर कभी भी फोन करके इसकी चेकिंग भी कराई जाएगी। नंबर बंद मिला को कार्यवाही तय है। किसानों से अपील किया कि वो खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत खाद्य विभाग के पोर्टल एफसीआई डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन पर जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करा लें, ताकि केन्द्रों पर उनके उपज की खरीद सुगमतापूर्वक पूर्ण हो सके। इस मौके पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पाण्डेय, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी हेमन्त सिंह, राजेश यादव, ऋषि सिंह आदि रहे।