नंदगंज : दो माह से खराब है नंदगंज स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगी हाईमास्ट लाइट, अंधेरे से होकर जाते हैं यात्री





नंदगंज। स्थानीय रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगी हाई मॉस्ट एलईडी लाइट विगत दो माह से खराब होने से चारों तरफ अंधेरा छाया रहता है। इससे स्टेशन रोड पर अंधेरा होने से यात्रियों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। इस रेलवे स्टेशन पर देर शाम से मध्यरात्रि तक प्रतिदिन तीन पैसेंजर ट्रेनों का स्टापेज होने से यात्रियों को अंधेरे में ही आना जाना पड़ रहा है। यात्रियों द्वारा स्टेशन मास्टर से कहने पर जवाब मिलता है कि संबंधित अधिकारी को लाइट खराब होने की जानकारी दे दी गयी है, देखें कब तक बन जाता है। यात्रियों ने रेलवे के उच्चाधिकारियों तथा क्षेत्रीय विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्रातिशीघ्र लाइट बनवाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : हवाई पट्टी के पास स्थित दोने पत्तल की फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख, दमकल ने पाया काबू
नंदगंज : अब क्षेत्र में भी मिलेगी हेरॉल्ड कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी व बाइक, शोरूम का हुआ उद्घाटन >>