सैदपुर : महमूदपुर हथिनी में पुरानी अदावत में प्रधान पर हवाई फायरिंग करने का आरोप, प्रधान समेत दो के खिलाफ नामजद तहरीर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के महमूदपुर हथिनी गांव के ग्राम प्रधान पर गांव निवासी एक व्यक्ति ने गोली मारने का आरोप लगाया है। लेकिन गोली उसे लगी नहीं। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद सूचना मिलते ही कोतवाल योगेंद्र सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे गए और 4 संदिग्धों को धर दबोचे और थाने लाकर पूछताछ में जुट गए। इस मामले में पीड़ित द्वारा प्रधान समेत 2 के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। गांव निवासी सरफराज व प्रधान मनोज बिंद के बीच पुरानी अदावत चली आ रही है। इस मामले में आरोप है कि सरफराज अपने घर के बाहर बैठा था, तभी प्रधान मनोज बिंद ने उसे लक्ष्य कर दो फायर कर दिया। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। घटना के बाद कोतवाल योगेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। वहां से उन्होंने संदिग्ध हाल में मिलने पर 4 को पकड़ लिया और थाने लाकर पूछताछ किए। इसके बाद शाम को इस मामले में पीड़ित सरफराज ने आरोपी प्रधान मनोज बिंद व एक अन्य सचिन के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज करने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : दुकान से बैंक या घर ले जाना हो अधिक रूपया तो पुलिस को सूचना दुकानदार, मुहैया कराएंगे सुरक्षाकर्मी - सीओ अनिल कुमार
गाजीपुर : स्नातक एमएलसी के लिए छात्रनेताओं ने की बैठक, शशि राय को सर्वसम्मति से समर्थन देकर जिताने का किया वादा >>