गाजीपुर : दुकान में आग लगाकर 40 लाख रूपए का सामान फूंकने वाले मनबढ़ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार





गाजीपुर। स्थानीय पुलिस ने बीते दिनों एक दुकान में आग लगाकर 40 लाख रूपए तक का सामान जलाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया गया। बीते अगस्त माह में हरिहरपुर स्थित एक दुकान में आग लग गई थी। जिसमें करीब 40 लाख रूपए तक का सामान जलकर राख हो गया था। इस मामले में पीड़ित नंदगंज के बहादीपुर निवासी चंदन यादव ने थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर बताया था कि उसकी दुकान में किसी ने आग लगा दी है। जिसके बाद पुलिस ने विवेचना की तो पता चला कि आग उसके ही गांव बहादीपुर निवासी राजेंद्र यादव पुत्र स्व. रामदास ने लगाई थी। जिसके बाद पुलिस मुकदमे में उसका नाम बढ़ाकर उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को बाइक के साथ तलवल मोड़ से गिरफ्तार कर लिया और उसे लेकर थाने आए और पूछताछ की। इसके बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : देव दीपावली की जगमग के बीच कलेक्टर घाट पर हुई रंगोली प्रतियोगिता, रूईमंडी की सविता ने मारी बाजी
नंदगंज : अपनी भव्य दीपावली देखने नंदगंज में खुद धरा पर उतरे देव, हजारों दीप से सजाए गए मंदिर >>