मरदह : भारी पड़ा शार्टकट का चक्कर, रांग साइड से जा रहा था स्कूल वैन, ट्रक ने मार दी टक्कर, 10 बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर





मरदह। थानाक्षेत्र के वाराणसी -गोरखपुर फ़ोरलेन पर स्कूल वाहन के चालक की लापरवाही के चलते एक तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चों से भरे स्कूल वैन को टक्कर मार दी। जिससे चालक समेत गाड़ी में सवार करीब 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची और गंभीर रूप से घायल चालक समेत बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। दुल्लहपुर के बहलोलपुर निवासी 55 वर्षीय शिवधन यादव एक निजी स्कूल की गाड़ी चलाता है। वो सूमो गाड़ी से स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहा था। उसमें करीब 10 बच्चे थे। वो शार्टकट के चक्कर में रोज की तरह गलत लेन से हाईवे पर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे नहीं देखा और उसे टक्कर मार दी। जिससे वहां चीख पुकार मच गई और बच्चे घायल हो गए। वहीं चालक बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची और लोगों की मदद से बच्चों व चालक को अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी भागते हुए मौके पर व अस्पताल पहुंचे। घायल चालक को हालत गंभीर देख मऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। बता दें कि दुर्घटनाओं को बचाने के लिए हाईवे पर बाजार क्षेत्र में कट नहीं बनाए गए हैं, लेकिन शार्टकट के चक्कर में चालकों द्वारा वाहनों को इसी तरह से गलत लेन में चलाया जाता है, जिससे आए दिन घटनाएं होती रहती हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : हिंदू पीजी कॉलेज में ‘साहित्य निर्माण की प्रक्रिया’ विषयक गोष्ठी का हुआ आयोजन, साहित्य की उपयोगिता पर हुई चर्चा
भीमापार : डढ़वल उप्रावि पर हुई संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता, बालक में अंशु तो बालिका वर्ग में राखी रही अव्वल >>