जखनियां : दबंग का ऐसा बुलंद हौसला कि अधिकारियों को भी नहीं समझ रहा कुछ, नाली से अतिक्रमण हटवाकर जाते ही फिर से कर लिया अतिक्रमण





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के शाहापुर सोमर राय के चौहान पुरा में गांव के ही दबंगों द्वारा सरकारी नाली पर बार-बार अतिक्रमण करने से गांव के दर्जनों किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे पूरे क्षेत्र में खेती का कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों द्वारा नाली को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के बाद लेखपाल द्वारा नापी कर सीमांकन कराते हुए चकमार्ग व नाली पर से अतिक्रमण को हटवाया गया। लेकिन गांव निवासी दबंग किस्म के रामधनी चौहान का हौसला इस कदर बुलंद है कि उसने अधिकारियों के जाते ही फिर से जबरदस्ती खूंटा आदि गाड़कर अतिक्रमण कर लिया है। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो वो उनसे मारपीट करने पर आमादा हो गया। उसके द्वारा अतिक्रमण किए जाने के चलते धीरे-धीरे इस नाली का आस्तित्व भी समाप्त हो रहा है। शिकायतकर्ता बबलू चौहान ने बताया कि अतिक्रमणकारी काफी दबंग किस्म के हैं। वो राजस्व विभाग का फैसला मानने को भी तैयार नहीं हैं। उसके लिए बेदखली की कार्यवाही की गयी, इसके बावजूद दोबारा अतिक्रमण कर लिए जाने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : प्रमुख पर्यटन स्थल बनकर उभर रहे सिद्धनाथ धाम के रास्ते में लगेंगी 60 सोलर लाइटें, सिधौना में लगेगा 100 फीट का गगनभेदी तिरंगा
नवजात शिशुओं में अगर दिखे ये 4 लक्षण तो निमोनिया से हो जाएं सावधान, घरेलू उपचार में बिना समय गंवाए आएं अस्पताल >>