कासिमाबाद में जिले के मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, निस्तारण में लापरवाही पर डीएम ने 2 का वेतन रोका





कासिमाबाद। स्थानीय तहसील में जिले के मुख्य समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान कुल 109 प्रार्थना प्राप्त आए, जिसमें से मौके पर 9 का निस्तारण किया गया, शेष 9 के लिए टीम गठित कर रवाना की गईं। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में कमलकान्त तिवारी व हनुमान वर्मा द्वारा कार्य में लापरवाही व शीथिलता पाए जाने पर उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को आगामी तीन दिनों में शत-प्रतिशत निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील पांडेय, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव आदि रहे। वहीं पूरे जिले में हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 365 प्रार्थना प्राप्त आए, जिसमें से मौके पर कुल 30 का निस्तारण किया गया। इस दौरान जखनियां में एसडीएम ने 55 में से 5, जमानियां में एसडीएम ने 42 में 4, सदर में एसडीएम ने 39 में सिर्फ 1, मुहम्मदाबाद में एसडीएम ने 75 में 4, सेवराई में अपर जिलाधिकारी वित व राजस्व राजेश कुमार ने 18 में 2 व सैदपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने 27 में से 5 का निस्तारण किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : झपकी आने से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, बाइक चला रहे बिहार के हार्वेस्टर चालक की मौत
गाजीपुर : देव दीपावली की जगमग के बीच कलेक्टर घाट पर हुई रंगोली प्रतियोगिता, रूईमंडी की सविता ने मारी बाजी >>