सैदपुर, जखनियां सहित सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, मौके पर जाकर ही निस्तारण करने का निर्देश
सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां ज्वांइट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने फरियादियों की फरियाद सुनी। उनकी अध्यक्षता में विभिन्न मामलों के कुल 27 प्रार्थनापत्र आए, जिसमें से मौके पर 5 का निस्तारण कर दिया गया। वहीं शेष के लिए टीम गठित करके मौके पर रवाना किया गया। कहा कि बिना मौके पर गए निस्तारण न करें। इस तरह की शिकायत सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि मामलों के निस्तारण पर शासन की विशेष नजर है। इस मौके पर सीओ अनिल कुमार, तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, सीएचसी से डॉ. बीके राय, एक्सईएन विद्युत बृजेश कुमार, कोतवाल योगेंद्र सिंह आदि रहे।
इसी क्रम में जखनियां तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। जहां 60 प्रार्थनापत्रों में से मौके पर 5 का निस्तारण किया गया। सर्वाधिक शिकायते राजस्व विभाग के चक मार्ग, नाली, आबादी आदि से संबंधित रहीं। इस दौरान अब तक आए शिकायतों का निस्तारण धीमी गति होने पर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। इस मौके पर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार विवेकानंद सिंह, क्षेत्राधिकारी बलराम, खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता आदि रहे।