सैदपुर : दुकान से बैंक या घर ले जाना हो अधिक रूपया तो पुलिस को सूचना दुकानदार, मुहैया कराएंगे सुरक्षाकर्मी - सीओ अनिल कुमार
सैदपुर। क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं सहित आगामी धनतेरस, दीपावली, छठ आदि प्रमुख त्योहारों को देखते हुए नगर स्थित कोतवाली परिसर में नगर के सर्राफा व्यवसायियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार व कोतवाल योगेंद्र सिंह ने व्यापारियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि सभी व्यवसायी अपने दुकानों में सीसी कैमरे अवश्य लगवा लें। ताकि हर वक्त वो निगहबानी में रहें और किसी तरह की घटना होने पर सुराग मिल सके। निर्देश दिया कि सीसी कैमरों के डीवीआर को सार्वजनिक स्थान पर लगाने की बजाय उसे किसी गुप्त व सुरक्षित स्थान पर लगाएं। कहा कि यदि किसी व्यवसायी को अधिक धन घर या बैंक ले जाना है तो हमें सूचना दें, उसे पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। साथ ही निर्देश दिया कि दुकानों के मुख्य तिजोरी पर गोपनीय अलार्म भी लगवा लें। व्यापारी हर रोज अपने घर एक ही रास्ते से न जाकर रास्ते बदलकर जाएं। साथ ही दुकान का ताला भी हर तीन महीने में बदल दें, ताकि दूसरी चाबी से वह न खुल सके। कहा कि जो व्यापारी ग्रामीण क्षेत्र से आते-जाते हों, वह अपने आने जाने का समय एक समान न रखें। किसी को अपनी गतिविधियों की जानकारी न दें। यदि कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस प्रशासन आपकी मदद के लिए सदैव तत्पर है। सुरक्षा के मामले में कोई भी जोखिम न उठाएं। उन्होंने व्यापारियों से कस्बे की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।