भीमापार : महुरसा प्रावि पर हुई 71वीं न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता, दलीपरायपट्टी के बालक व बालिकाओं ने मारी बाजी





भीमापार। क्षेत्र के मंगारी न्याय पंचायत के महुरसा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर 71वीं न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्रधान इसराजी देवी ने फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में मंगारी, बिजरवां, पंचरुखवां, दलीपरायपट्टी, शम्भूपुर आदि के परिषदीय विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रतियोगिता में 50, 100, 200 व 400 मीटर की दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक व बालिका दोनों वर्गों में अपना परचम लहराते हुए दलीपरायपट्टी ने बाजी मारी। वहीं प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में पंचरुखवां व बालिका वर्ग में मेजबान महुरसा ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए खेलकूद बहुत ही आवश्यक है। हम स्वयं को मजबूत करके ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इस मौके पर प्रधानाध्यापक संजय सिंह, आशीष पान्डेय, डॉ राजेश यादव, शीतला यादव, जनार्दन सिंह, अमित सिंह, प्रतिभा सिंह, निसार अहमद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : डढ़वल उप्रावि पर हुई संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता, बालक में अंशु तो बालिका वर्ग में राखी रही अव्वल
सैदपुर : डायट में चल रहे 5 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, विषम परिस्थितियों के लिए इस प्रशिक्षण को बताया आवश्यक >>