जंगीपुर : स्वर्वेद महामंदिर में होने वाले 25 हजार कुंडीय महायज्ञ को लेकर तैयार की गई रणनीति, लोगों से की गई अपील
जंगीपुर। आगामी 6 व 7 दिसंबर को उमरहां के स्वर्वेद महामंदिर में होने वाले 25 हजार कुंडीय विश्व शांति महायज्ञ की तैयारियों के बाबत विहंगम योग संत समाज के जिला इकाई की बैठक जंगीपुर में हुई। जहां महायज्ञ की कार्य योजना एवं रणनीति तैयार की गई। इस दौरान समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रद्धानंद सिंह ने भक्तों एवं क्षेत्रीय लोगों से अपील किया कि इस महायज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें। दुर्गा प्रसाद पांडेय ने कहा कि यज्ञ एक सर्वश्रेष्ठ व शुभ कार्य है। भौतिक कामनाओं की पूर्ति के लिए इस यज्ञ में भाग लेना लाभदायक है। इससे संक्रामक रोग दूर होते हैं और वायुमंडल भी शुद्ध होता है। केपी सिंह ने कहा कि यज्ञ से पूर्ण स्वास्थ्य लाभ होता है। यज्ञ के आयोजन से ग्लोबल वार्मिंग में भी कमी आती है। इस मौके पर जिला प्रभारी रामचंद्र भारद्वाज, रंजीत सिंह, शंभू लाल श्रीवास्तव, हरेंद्र राय, ध्रुव प्रसाद वर्मा, रमाशंकर, चंद्रदेव यादव, राजेंद्र यादव, दिग्विजय, सुरेश लाल, श्यामलाल यादव, जयप्रकाश, सुभाष गुप्ता, अशोक, सत्यनारायण, बिंदु देवी, ललित देवी आदि रहे। संचालन केशव सिंह यादव ने किया।