गाजीपुर : पुलिस महानिरीक्षक ने सदर कोतवाली का किया निरीक्षण, सैनिक सम्मेलन में अधिकारियों व कर्मियों की जानीं समस्याएं
गाजीपुर। सदर कोतवाली में बुधवार को सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता व जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान आईजी मोहित गुप्ता ने आईजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थनापत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही, थानों के हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन सूची में शामिल अपराधियों की सतत निगरानी तथा छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरतापूर्वक कार्यवाही करने के लिए सभी को आवश्यक दिशानिर्देश दिया। इसके बाद आईजी ने कोतवाली का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, जनसुनवाई, सीसीटीएनएस, मेस, बैरक, मालखाना, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमियों को सुधारने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं निरीक्षण के बाद उन्होंने चौकीदारों में टॉर्च व साफा का वितरण किया। आईजी ने कहा कि आगामी त्योहारों पर शांति बनाए रखने के लिए लगातार क्षेत्र में भ्रमण करें और मुख्य रूप से भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में समुचित ड्यूटी सुनिश्चित करें। कहा कि अफवाहों की रोकथाम के लिए सोशल मीडिया पर समुचित नजर रखें और किसी भी शिकायत को गंभीरता से लें। इस मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।