सैदपुर : हाईवे पर गोवंशों व वाहनों को दुर्घटना से बचाने के लिए रमेश यादव की बड़ी पहल, नगर पंचायत के ईओ को सौंपा रेडियम बेल्ट





सैदपुर। नगर की सड़कों व हाईवे पर घूमने वाले लावारिस गोवंशों की सुरक्षा के लिए लंबे समय से मुहिम चला रहे समाजसेवी व पशुप्रेमी रमेश यादव डब्लू ने एक और सराहनीय कार्य किया है। सड़कों पर घूमने वाले गोवंशों की सुरक्षा के लिए रमेश ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी लल्लन राम को अपनी तरफ से 15 रेडियम बेल्ट दिया है। ताकि उन्हें गोवंशों के गले में बांधकर दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। इस रेडियम बेल्ट पर रात के समय वाहनों की हेडलाइट पड़ने पर चमक से दूर से ही वाहन चालकों को दिख जाएगा कि सड़क पर कुछ मौजूद है, जिसके चलते वो दुर्घटनाओं का शिकार नहीं होंगे। रमेश के इस पहल की ईओ व लेखा लिपिक सुरेंद्र सोनकर ने खूब सराहना की। कहा कि इन रेडियम बेल्ट से सिर्फ गोवंश ही नहीं, बल्कि सड़कों पर चलने वाले वाहन सवार भी दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहेंगे और लोगों के साथ गोवंशों की भी जान बचेगी। बता दें कि इसके पूर्व में भी रमेश सड़कों पर घूमने वाले भारी संख्या में लावारिस गोवंशों को रेडियम बेल्ट बांध चुके हैं। रमेश यादव ने बताया कि से सब निजी खर्च पर किया जाता है। कुछ लोग हैं जो इसमें सहयोग कर देते हैं। बताया कि आज 15 बेल्ट देने के बाद गुरूवार को भी 50 बेल्ट नगर पंचायत को दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : 27 अक्टूबर को जेवल में होगा धम्म समागम व संघ दान समारोह
गाजीपुर : पुलिस महानिरीक्षक ने सदर कोतवाली का किया निरीक्षण, सैनिक सम्मेलन में अधिकारियों व कर्मियों की जानीं समस्याएं >>