सैदपुर : पिलर रखकर दर्जनों ट्रेनें प्रभावित करने के आरोपी अंबेडकर आजाद पार्टी के अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सैदपुर। माहपुर हाल्ट को स्टेशन का दर्जा दिलाने के लिए माहपुर में हुए उग्र प्रदर्शन व ट्रेन को घण्टों रोकने के बाद प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले अंबेडकर आजाद पार्टी के अध्यक्ष रोहित कुमार बादल पुत्र संतलाल सहित कई अज्ञात के खिलाफ रेलवे के अधिकारी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। रेलवे के आईओडब्ल्यू ने रोहित समेत कई अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। इस मुकदमे के बाद हड़कम्प मच गया है। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके रामचरनपुर स्थित घर से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वहीं गिरफ्तारी के बाद भारी संख्या में महिलाएं तहसील का घेराव करने को निकलीं लेकिन सुरक्षा के लिए पहले से ही पीएसी की एक कंपनी बुला ली गई थी। जिसके बाद उनके हौसले पस्त हो गए और वो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पत्रक देकर चली गईं। बता दें कि माहपुर हाल्ट को रेलवे स्टेशन का दर्जा दिलाने व बन्द पड़े रेलवे फाटक को खोलने की मांग को लेकर रोहित के नेतृत्व में ग्रामीण लम्बे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। कई बार धरना भी कर चुके हैं और डीआरएम तक पत्रक पहुंचा चुके हैं। इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गईं तो बीते कुछ दिन से इस प्रदर्शन के लिए लोगों से अपील कर रहे थे। इसके बाद रविवार की सुबह 10 बजे से धरना शुरू हुआ और बाद में नियंत्रण से बाहर हो गया। प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने पटरी पर करीब 15 फुट लंबे लोहे के कई ओएचई का पोल रखकर कृषक ट्रेन को घण्टों तक के लिए रोककर उपद्रव करना शुरू कर दिया। इधर कृषक को रुका देख गोरखपुर से लगायत अन्य स्टेशनों पर अन्य ट्रेनों को घंटों तक रोक दिया गया था। इतने देर ट्रेन रुकने से रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ। घण्टों बाद प्रदर्शनकारियों को मनाया गया और डीआरएम से बात कराई तो उनके आश्वासन पर वो माने और धरना खत्म किया। जिसके बाद सभी वापिस आये। इधर इस मामले में रेलवे के आईओडब्ल्यू ने धरने के संयोजक रोहित बादल समेत करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ रेल अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद कोतवाल योगेंद्र सिंह मय फोर्स आरोपी रोहित बादल के घर राम 12 बजे पहुंचे और उसे गिरफ्तार करके थाने लाए। यहां से न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। इधर आधी रात में गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिलने पर सुबह सैकड़ों महिलाएं उसके समर्थन में थाना या तहसील घेरने का प्लान बनाकर निकलीं। लेकिन पुलिस ने पहले से ही तैयारी करके रखा था और पीएसी की एक कंपनी बुलवा ली थी, साथ ही सैदपुर, खानपुर व सादात पुलिस भी थाने व तहसील पर मौजूद थी। महिलाओं को भी समझाया गया और फोर्स देखकर उनके भी हौसले टूट गए और उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पत्रक दिया और पिछले दरवाजे से रवाना हो गए। टीम में कोतवाल योगेंद्र सिंह सहित एसएसआई प्रतापनारायण यादव, एसआई ओमप्रकाश यादव, संतोष यादव, हेकां सुरेश यादव, कां. रत्नेश सिंह, जुगलेश दुबे, अभिषेक मिश्र, अंकित चौधरी व संदीप यादव रहे।