भांवरकोल: तेज रफ्तार ट्रेेलर ने टैंकर को मारी टक्कर, टैंकर फटने से लाखों कीमत का हजारों लीटर तेल खेत में बहा





भांवरकोल। थानाक्षेत्र के एनएच 31 पर मनियां-मिर्जापुर चट्टी के पास भोर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने एयरपोर्ट पर विमानों में भरे जाने वाले ईंधन तेल से भरे टैंकर में टक्कर मार दी। जिससे टैंकर का पिछला हिस्सा फट गया और पूरा तेल बहकर खेतों में चला गया। जिससे जहां लाखों रूपए कीमत का तेल बर्बाद हो गया, वहीं किसान की फसल बर्बाद हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया। तेज रफ्तार ट्रेेलर बालू उतारने गया था और उतारकर बिहार जा रहा था। वहीं नागालैंड को कोहिमा से एक तेज रफ्तार टैंकर भी विमानों का तेल भरकर बिहार जा रहा था। दोनों वाहन भोर करीब 4 बजे जैसेे ही मनियां-मिर्जापुर चट्टी पर पहुंचे तो वहां ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रेेलर ने टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टैंकर का मजबूत माना जाने वाला पिछला हिस्सा भी फट गया और उसमें से लाखों रूपए कीमत का हजारों लीटर तेल बहकर वहीं मौजूद बाबर अंसारी के खेत में मौजूद फसलों में चला गया। जिससे उसकी फसल भी बर्बाद हो गई। इधर टक्कर की भीषण आवाज सुनकर भोर में भी वहां भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया और वहीं खड़ी करा दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लखनऊ : गाजीपुर जिले के राजू विश्वकर्मा को मुंबई की संस्था ने लखनऊ में बेस्ट एजुकेशन अवार्ड-2024 से किया सम्मानित
सिधौना: ईंट भट्ठा मालिक को लूटने की घटना में दूसरे दिन भी नहीं मिला कोई सुराग, रात में पहुंचे एसपी सिटी >>