नंदगंज : मुंबई जाने का कहकर निकला युवक पटरियों पर लेटा, दो हिस्सों में बांटती हुई निकल गई ट्रेन





नंदगंज। थानाक्षेत्र के सहेड़ी हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर सोमवार को सुबह ट्रेन के सामने ट्रैक पर लेटकर एक युवक ने अपनी जान दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और विधिक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। बूढ़नपुर गांव निवासी फूलचन्द्र राम का 22 वर्षीय पुत्र आशुतोष मुम्बई में रहकर सेंटरिंग का काम करता था। तीन दिन पहले दीपावली पर्व की छुट्टी मनाने घर पर आया था। रविवार की रात में घर से यह कहकर गया कि मैं मुम्बई जा रहा हूं लेकिन वह मुम्बई न जाकर सोमवार की सुबह सहेड़ी हाल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पर लेटकर अपनी जान दे दी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना नंदगंज स्टेशन मास्टर को दी, जिन्होंने मेमो द्वारा पुलिस को सूचित किया। इस बाबत थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता फूलचन्द्र राम ने ट्रेन से कटने की तहरीर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पिलर रखकर दर्जनों ट्रेनें प्रभावित करने के आरोपी अंबेडकर आजाद पार्टी के अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भांवरकोल : श्रीमद् भागवत् कथा में श्रीराम व श्रीकृष्ण जन्म का मनोरम वर्णन सुन भाव विह्वल हुए श्रद्धालु >>