करंडा: सिर के पिछले हिस्से में किसी ठोस संघातिक हथियार से हमला कर की गई थी ‘ओझा’ की हत्या





करंडा। थानाक्षेत्र के तुलसीपुर के पास एक धान के खेत में हत्या कर फेंकी गई किसान की लाश के मामले में नया खुलासा हुआ है। पता चला कि मृतक के सिर के पिछले हिस्से में वार किया गया था, जिसके चलते उसकी मौत हुई थी। पुलिस सभी एंगलों को ध्यान में रखकर छानबीन में जुट गई है। बता दें कि तुलसीपुर गांव निवासी 64 वर्षीय किसान रामा बिंद की लाश धान में के खेत में मिली थी और उसकी साइकिल कुछ ही दूर सड़क किनारे फेंकी गई थी। देखने से लग रहा था कि उसके गले पर भी किसी चीज से कसा गया था। मृतक खेत में बुआई के लिए बीज लेने के लिए गया था लेकिन वापस नहीं आया। इसके बाद रविवार की सुबह उसकी लाश ही मिली थी। इस मामले में मृतक के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस छानबीन कर रही है। मृतक पशुओं का उपचार करने के साथ ही झाड़ फूंक व ओझैती का भी काम करते थे। इसी झाड़फूंक के चलते उन पर कई बार हमला किया जा चुका था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज: आंकुशपुर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर अज्ञात वृद्ध की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त
सैदपुर: रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के पूर्व टाउन नेशनल इंका में एबीवीपी ने मनाया स्त्री शक्ति दिवस, छात्राओं में किया साहस का संचार >>