देवकली : मौनी बाबा धाम पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, 5 दिवसीय मेले के तीसरे दिन भी दुकानों पर जमे रहे खरीददार





देवकली। करंडा क्षेत्र के चोचकपुर स्थित मौनी बाबा धाम में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर चल रहे 5 दिवसीय मेले के तीसरे दिन खूब चहल-पहल रही। खरीददारी करने के लिए लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी। जिसमें लकड़ी से बने सामानों की खूब बिक्री हुई। वहीं मेले में भीड़ को देखते हुए लोगों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसओ दिनेश चंद्र पटेल व नंदगंज एसओ कमलेश कुमार मय फोर्स दिन व रात में चक्रमण करते रहे। वहीं जगह-जगह पुरुष व महिला कांस्टेबलों की भी ड्यूटी लगाई गई है। मेले में चौकी, बेलन, मिठाई, खिलौने, श्रृंगार के सामान आदि की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी थी। मठ के महंत सत्यानंद गिरी महाराज बताया कि यह मेला क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक मेला होता है। ये आयोजन सदियों से होता चला आ रहा है। दूर दराज से श्रद्धालु मौनी बाबा के समाधि का दर्शन करके आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : मार्च में होगा कायस्थ सम्मेलन, देश की राजनीतिक पार्टियों को अपनी ताकत दिखाएगा कायस्थ समाज
सैदपुर : भद्रसेन में विवाहिता की पीटकर हत्या के बाद पति समेत ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज >>