करंडा : बीज लेकर लौट रहे वृद्ध किसान व पशु चिकित्सक की हत्या कर शव को धान के खेत में फेंका, परिजनों में कोहराम
करंडा। थानाक्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी एक वृद्ध किसान की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी और उसके शव को धान के खेत में फेंक दिया। सुबह घटना का पता चलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव निवासी 65 वर्षीय रामा बिंद के परिजनों ने बताया कि वो खेती आदि का काम करते थे, साथ ही पशुपालकों के मवेशियों का भी उपचार करते थे। शनिवार को बीज लेने के लिए दीनापुर गए थे और शाम 6 बजे साइकिल से अपने घर वापस जा रहे थे। देर तक जब वो घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने फोन किया लेकिन उनका फोन बंद हो गया था। इसके बाद परिजनों ने देररात तक उनकी काफी तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। इस बीच सुबह ग्रामीण टहलने के लिए जा रहे थे तो उनकी साइकिल दीनापुर-तुलसीपुर मार्ग पर फेंकी गई मिली। जब लोगों की आसपास तलाश किया तो कुछ ही दूर स्थित धान के खेत में मृतक का शव मिला। उनके गले, चेहरे पर चोट के निशान थे। जिसे देखकर साफ लग रहा था कि उनकी हत्या करके शव को यहां फेंक दिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वो अपने पीछे 4 पुत्रियां व 2 पुत्र समेत पूरा परिवार छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।