नंदगंज : पुलिस के नेटवर्क पर गो-तस्कर पड़ रहे भारी, नंदगंज में यहां से की जा रही है गो-तस्करी, लोगों ने की पुलिस से मांग
नंदगंज। एक तरफ योगी सरकार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा जहां एक तरफ गोवंशों की तस्करी के प्रयास को विफल किया जा रहा है, इसके बावजूद पशु तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस समय नंदगंज बाजार की पारस गली गो तस्करों के लिए सेफज़ोन बन गई है। बताया जाता है कि इस गली के रास्ते रात को और सुबह तकरीबन 5 बजे चोरी छिपे गोवंशों की तस्करी होती है। यहां से तस्कर चोचकपुर-धरम्मरपुर मार्ग से गंगा तट तथा जमानियां, दिलदारनगर निकल जाते हैं। पशु तस्करी के ऐसे मामलों में सबसे बड़ी क्रूरता यह देखी जा रही है कि जिस पिकअप में मात्र एक गोवंश के लोड करने की क्षमता होती है, उसमें जबरदस्ती 2 या 3 बेजुवान गोवंश ठूंसे होते हैं। इसमें अधिकांश गायें होती हैं। कई बार कुछ गोवंश तो बीच में ही दम घुटने से मर जाते हैं। थाना क्षेत्र में गोवंशों की तस्करी के बढ़ते मामलों पर लोगों ने प्रशासन से ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखकर कार्रवाई करने की मांग की है।