सैदपुर : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी सफलता, 2.43 करोड़ की हेरोईन संग शरीफपुर अंडरपास से अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार





सैदपुर। लखनऊ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हेरोईन के अंतरराज्यीय तस्कर को 2 करोड़ 43 लाख रूपए कीमत की हेरोईन के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर टीम ने शरीफपुर अंडरपास के पास से एक बाइक सवार संदिग्ध को धर दबोचा और उसे लेकर नजदीकी कोतवाली सैदपुर आए। वहां तलाशी में उसके झोले से एक 2 करोड़ 43 लाख रूपए कीमत की 1 किलो 215 ग्राम अवैध हेरोईन बरामद हुई। सख्ती से पूछने पर उसने अपना नाम प्यारेलाल सुमन पुत्र रामविलास निवासी सोनबरसा, गठिया, नोनहरा, गाजीपुर बताया। उसने बताया कि वो हेरोईन को बिहार के एक अंजान व्यक्ति से खरीदकर खुद ही छोटी पुड़िया बनाकर उसे वाराणसी, मीरजापुर, जौनपुर आदि जिलों में ले जाकर छोटे तस्करों को बेचता है, जिससे अच्छी कमाई हो जाती है। गिरफ्तार करने के बाद एएनटीएफ के जिला प्रभारी एसआई सुरेश गिरी, एसआई आदित्यनाराण सिंह, हेकां मुस्लिम अंसारी, कां. इंद्रपाल, प्रदीप कुमार, देवानंद, शिवांश राय, जयंत कुमार, लखनऊ एएनटीएफ के सर्विलांस प्रभारी एसआई एम. राजेश मिश्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : तहसीलदार व नायब तहसीलदार के खिलाफ भाजपा नेताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा पत्रक
सैदपुर : पिलर रखकर दर्जनों ट्रेनें प्रभावित करने के आरोपी अंबेडकर आजाद पार्टी के अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार >>