सिधौना: ईंट भट्ठा मालिक को लूटने की घटना में दूसरे दिन भी नहीं मिला कोई सुराग, रात में पहुंचे एसपी सिटी





सिधौना। खानपुर थानाक्षेत्र के ईशोपुर में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर सरेआम भट्ठा मालिक को असलहे से लहूलुहान कर उससे चेन व नकदी की लूट के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका। हालांकि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद रात में ही मौके पर पहुंचे थे और परिजनों आदि से पूछताछ की थी। बता दें कि ईशोपुर निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र यादव पुत्र स्व. रामवृक्ष यादव गांव स्थित ईंट भट्ठे से रविवार की शाम को कलेक्शन करके बाइक से वापिस जा रहे थे। अभी वो हाईवे पर चढ़े ही थे कि नकाबपोश बदमाशों ने उनके सिर पर तमंचे से वार कर उन्हें घायल कर दिया और उनसे सोने की चेन व 32 हजार रूपए नकदी लूट ले गए थे। उनका उपचार वाराणसी में चल रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल: तेज रफ्तार ट्रेेलर ने टैंकर को मारी टक्कर, टैंकर फटने से लाखों कीमत का हजारों लीटर तेल खेत में बहा
सिधौना: ईशोपुर से आगे रवाना हुए धम्म चारिका के पदयात्री, लोगों को दिया संदेश >>