सैदपुर : शत प्रतिशत गारंटी के साथ कुछ ही घंटों में बीमारियों की रिपोर्ट देने वाले सेंटर का हुआ उद्घाटन, क्षेत्र के पहले नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ के संभव सेंटर का भी शुभारंभ





सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में भारत में सबसे सस्ते जांच का दावा करने वाली कंपनी टेस्टोकेयर के अत्याधुनिक लैब के कलेक्शन सेंटर व ईएनटी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अंकित सिंगला के संभव ईएनटी सेंटर का शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक राजेंद्र पांडेय, चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष सोनकर व मां काली मंदिर के पुजारी सूर्यकांत मिश्र ने फीता काटकर किया। इसके बाद पूरे परिसर का अवलोकन किया। निरीक्षण के बाद सैदपुर में सेंटर प्रमुख अनुराग दुबे ने बताया कि यहां पर रामनगर के सीएस टॉवर में स्थित प्रसिद्ध संभव ईएनटी सेंटर के नाक, कान व गला रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अंकित सिंगला बैठेंगे। बताया कि हर रविवार को वो सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक वो यहां बैठकर मरीजों का उपचार करेंगे। इस दौरान अत्याधुनिक मशीनों से उनकी जांच की जाएगी और आवश्यक होने पर उन्हें वाराणसी के लिए रेफर किया जाएगा। बताया कि रेफर किए जाने पर सेंटर द्वारा निजी एंबुलेंस से निःशुल्क रूप से मरीज को वाराणसी ले जाने व ले आने की सुविधा दी जाएगी। बताया कि अत्याधुनिक लेजर मशीन से नाक, कान व गला रोग के मरीजों का बिना चीर फाड़ के ऑपरेशन भी किया जाता है। बताया कि आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। बताया कि वाराणसी में सप्ताह के गुरूवार के दिन निःशुल्क रूप से जांच की जाती है। वहीं परिसर में खुले टेस्टोकेयर लैब के कलेक्शन सेंटर के बारे में दावा करते हुए बताया कि पूरे भारत में सबसे कम दरों पर शत प्रतिशत रही रिपोर्ट देने की गारंटी के साथ जांच करने के मामले में हमारा लैब अव्वल है। बताया कि इस लैब में करीब साढ़े 3 हजार मशीनें हैं, जिनसे सभी प्रकार की जांचों को करके एकदम सही रिपोर्ट दी जाती है, ताकि रिपोर्ट के आधार पर मरीज का सही व सटीक उपचार हो सके। बताया कि लैब में कुछ ऐसी अत्याधुनिक जांचें भी की जाती हैं, जो अब तक पूरे भारत में सिर्फ कुछ ही सेंटरों पर किया जाता है। बताया कि सैदपुर व नंदगंज में अनुराग दुबे के कलेक्शन सेंटरों का शुभारंभ हुआ, जहां मरीज के खून के सैंपल लेकर कुछ ही घंटों में उनकी सही रिपोर्ट दे दी जाएगी। सेंटर का निरीक्षण करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष सोनकर ने कहा कि आज के समय में बहुत से ऐसे सेंटरों से मरीजों को दूसरे सेंटरों से जल्दी रिपोर्ट देने के कंपटीशन के चक्कर में गलत रिपोर्ट दे दी जाती है, जिसके आधार पर चिकित्सक अंजाने में ही मरीज को गलत दवाएं लिख देते हैं। लेकिन वो समस्या ही मरीज को न होने के चलते दवाओं का उन पर गलत असर होने लगता है। ऐसे में इस तरह की गारंटी देते हुए शत प्रतिशत सही जांच रिपोर्ट देने का दावा करने वाले सेंटर का लोगों को काफी लाभ मिलेगा। कहा कि अब तक पूरे क्षेत्र में नाक, कान व गला रोग के कोई भी चिकित्सक नहीं थे। जिसके चलते कान, नाक या गले में जरा सी समस्या पर लोगों को वाराणसी भागना पड़ता था। लेकिन अब सैदपुर में ही अत्याधुनिक मशीनों से उपचार हो सकेगा। इस मौके पर टेस्टोकेयर लैब्स के एमडी हर्षकृष्णा चक्रवर्ती, चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय, समाजसेवी रामजी चौहान, संतोष पांडेय, आकाश पांडेय, रमेश यादव डब्लू, अर्जुन चौधरी, सोनू जायसवाल, विनोद मिश्र, आनंद दुबे, विनीत राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : पुलिस के नेटवर्क पर गो-तस्कर पड़ रहे भारी, नंदगंज में यहां से की जा रही है गो-तस्करी, लोगों ने की पुलिस से मांग
करंडा : बीज लेकर लौट रहे वृद्ध किसान व पशु चिकित्सक की हत्या कर शव को धान के खेत में फेंका, परिजनों में कोहराम >>