जखनियां : बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को पुलिस ने विशेष रूप से रोका, कुल 32 वाहनों का किया चालान





जखनियां। प्रदेश में चल रहे यातायात माह के दौरान भुड़कुड़ा पुलिस ने क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग करते हुए 32 बाइकों का चालान कर दिया। वाहन चेकिंग के लिए अभियान चलाकर कस्बे के चौजा तिराहे पर कोतवाल तारावती यादव, मंगई नदी के चौजा पुल पर एसआई रुद्र प्रताप राय व घटारो में तरवां थाने की सीमा पर एसआई रणजीत सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान बिना समुचित कागजों के व तीन सवारी पाए जाने पर उनका चालान किया। वहीं हेलमेट लगाए बिना चल रहे वाहन चालकों को विशेष तौर पर रोककर उनका चालान करते हुए जान की सुरक्षा के लिए आगे से हेलमेट लगाकर ही चलने का निर्देश दिया। इस दौरान कुल 32 वाहनों का चालान किया। अभियान के दौरान हड़कंप मच गया था। पुलिसकर्मियों को देखकर लोग पहले ही रूक जा रहे थे या दूसरे रास्ते से निकल जा रहे थे। इसके बाद रात में कोतवाल ने मय फोर्स कस्बे में पैदल मार्च भी किया। कहा कि चालकों को चेताने के बाद भी बिना कागजात व हेलमेट के वाहन चलाना आम बात हो गई है। जिसके लिए जागरूकता बढ़ाने को ये कार्रवाई की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : बीज लेकर लौट रहे वृद्ध किसान व पशु चिकित्सक की हत्या कर शव को धान के खेत में फेंका, परिजनों में कोहराम
करंडा : गोशंदेपुर के इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का हुआ चुनाव, चौथी बार निर्विरोध प्रबंधक बने विनीत, बृजराज बने अध्यक्ष >>