गाजीपुर : विकास भवन में किसान दिवस का हुआ आयोजन, सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए बताया उपाय, किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा





गाजीपुर। नगर के विकास भवन सभागार में किसान दिवस की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि उप निदेशक अतींद्र सिंह ने पिछले किसान दिवस की परिपालन आख्या एवं कार्यवृत्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि इस समय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिले के 4 लाख 8 हजार किसानों की 18वीं किस्त आने वाली है। जिन किसानों के खाते में निधि नहीं आ रही है, उसके तीन मुख्य कारण हैं। ई-केवाईसी अपूर्ण होना, एनपीसीआई लिंक न होना व भूलेख अंकन न होना, इसके प्रमुख कारण हैं। बताया कि जनपद में 34 हजार ई-केवाईसी लंबित डेटा व 22 हजार 400 एनपीसीआई (आधार सीडिंग) लंबित हैं। किसानों से अपील करते हुए कहा कि ये तीनों कार्य यथाशीघ्र करा लें, जिससे बिना रूकावट के पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो। बताया कि अन्य महत्वपूर्ण योजना सोलर सिस्टम है। जिसमें 2 से लेकर 10 हार्स पावर तक के सोलर पम्प की सुविधा उपलब्ध है। इसमें किसान अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाईन बुकिंग करा सकते हैं। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस समय लम्पी स्किन रोग का टीकाकरण किया जा रहा है। अधिक से अधिक पशुओं का टीकाकरण करायें तथा जो पशु बीमार हैं, उनके स्वस्थ होने पर ही उनका टीकाकरण करायें। कहा कि बीमारी में टीकाकरण न करायें। खरडीहा के किसान विनोद राय के प्रश्न पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि उक्त क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है, इसलिए वहां पर पशुधन अधिकारी को रोटेशन में लगाकर कार्य पूर्ण कराया जाये तथा खरडीहा भांवरकोल में 2008 से ही परित्यक्त नलकूपों की जांच कराकर उन्हें पुनः चालू कराया जाये। इसके बाद चक अहमद खरडीहा में उर्वरक न बंटने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एडीसीओ को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में इस बात की जांच कराकर मामले का निस्तारण करें। इसके बाद जिलाधिकारी ने मुहम्मदाबाद आर्थिक गलियारा अधिग्रहण मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए कृषकों के प्रश्न के क्रम में बताया कि ग्राम सभाओं में जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर जमीनों का पट्टा कराया जायेगा। उन्होंने नहर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सिंचाई हेतु किसानों के सामने समस्या न आने पाये। इसके बाद जिला अग्रणी प्रबन्धक द्वारा डेयरी ऋण, केसीसी तथा एफपीओ ऋण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। वहीं किसानों ने भी कृषि व अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं के बारे में अधिकारियों को बताया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर सीडीओ संतोष वैश्य, डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, डीएफओ आशीष कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी जीतलाल गुप्ता, ईसीओ मत्स्य सपना पुरी, एलडीएम पीएस परमार, एडीसीओ सहकारिता मृत्युन्जय सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : गंगा व गोमती नदियों में आई बाढ़ से जनजीवन बेहाल, सड़कों पर चल रही नावें
गाजीपुर : कई जिलों में वांछित दो अंतर्जनपदीय बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद >>