सैदपुर : गंगा व गोमती नदियों में आई बाढ़ से जनजीवन बेहाल, सड़कों पर चल रही नावें





सैदपुर। गंगा व इसकी सहयोगी नदी गोमती में आई बाढ़ के चलते बाढ़ग्रस्त गांवों में लोगों का बुरा हाल है। हालांकि बाढ़ ने पूरी तरह से विकराल रूप भी धारण नहीं किया है। जिसके चलते लोग अब भी इस उम्मीद में हैं कि अगर नदी का पानी यहां से भी उतरना शुरू हो जाएगा तो उनका उस हद तक नुकसान नहीं होगा, जो अब तक की बाढ़ में होता आया है। इसी क्रम में गंगा नदी से प्रभावित जौहरगंज सहित पटना, कुसहीं, खरौना आदि हैं तो गोमती से प्रभावित गांवों में तेतारपुर, गौरी, गोरखा, गौरहट आदि गांव हैं। तेतारपुर गांव में हर बार की बाढ़ में सबसे पहले मुसीबत शुरू हो जाती है। गोमती नदी के एकदम तट पर बसे इस गांव में थोड़ी सी बाढ़ आने पर ही गांव का काफी हिस्सा डूब जाता है। उनकी पूरी की पूरी फसलें नदी में डूब जाती हैं। वर्तमान में भी आलम ये है कि सड़कों पर नाव चल रही है। घर के लोग शौच आदि करने के लिए भी नाव का सहारा ले रहे हैं। पशुओं के सामने हरे चारे की समस्या खड़ी हो रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के सामने लकड़ी का टुकड़ा रखने के मामले में पुलिस ने एक नशेड़ी को किया गिरफ्तार
गाजीपुर : विकास भवन में किसान दिवस का हुआ आयोजन, सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए बताया उपाय, किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा >>